क्या आप जानते है हनुमान जी के 12 नाम, यहाँ पढ़े जाप मंत्र

Hanuman Ji Ke 12 Naam | हनुमान जी अपने भक्तों के बिगड़े काम बनाते हैं. इसीलिए बजरंगबली को दुखियों का सहारा कहा जाता है. जो भी भक्त उनके दर पर आता है वह कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता. पवन पुत्र हनुमान अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं. भक्तों के बीच हनुमान जी को लेकर विशेष मानता है. कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. वह छोटी सी पूजा से ही खुश हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी शिव जी के अवतार हैं. सनातन धर्म में हनुमान जी के 12 नामों की काफी मानता है.

Hanuman Ji Ke 12 Naam
Hanuman Ji Ke 12 Naam

कहा जाता है कि जो भी इनके 12 नाम का स्मरण करता है उनका जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है. हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. इनमें से मंगलवार का दिन हनुमान जी का वार माना जाता है. शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन कुछ ज्योतिष उपाय, मंत्र जाप और हनुमान जी के नामों का जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की पूजा करने से आपको तुरंत फल मिलता है.

इस प्रकार है हनुमान जी के 12 नाम

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं. यदि हम हनुमान जी के 12 नामों के बारे में बात करें तो आनंद रामायण में इनके विशेष बारह नाम का वर्णन किया गया हैं. ये 12 नाम इस प्रकार है- हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीतोशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा.

हर नाम की अपने आप में एक अलग महिमा है. हर नाम अलग रूप से प्रयोग किया जाता है. ज़ब आप इन ये 12 नामों का जाप एक साथ करते है तो आपको विशेष मिलता है. यदि आप नियम अनुसार इन नाम का स्मरण करते हैं तो यह आपके लिए और भी शुभदायी हो सकते हैं.

इस तरह करें भगवान के 12 नाम का जाप

  • प्रात: काल उठकर व रात्रि में सोने से पहले हनुमान जी के बारह नामों का स्मरण करें.
  • किसी नए काम कों शुरू करने के पहले या यात्रा के पहले इन नामों का जाप करें.
  • पीले कागज पर लाल रंग से इन नामों कों लिखकर घर के मुख्य दरवाज़े व पूजा स्थान पर इन्हें लगा दे.
  • भोजपत्र पर अष्टगंध से इन नामों कों लिख कर इसे लॉकेट की तरह गले में पहन ले.

Leave a Comment