अगर मिल जाएं यह 6 संकेत तो आप पर बनी हनुमान जी की कृपा, यहाँ देखे संकेत

Hanuman Ji Ke Khush Hone Ke Sanket | आज के इस लेख में हम आपको ऐसे 6 संकेत के बारे में बताने जा रहे, जिससे आपको समझ आ जाएगा कि अभी हनुमान जी आपके साथ हैं या नहीं. जैसा की आपको पता है कि कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसका सामना करने की क्षमता हमारे अंदर नहीं होती है. ऐसे में हम प्रयास करके थक जाते हैं लेकिन उस परिस्थिति से निकल नहीं पाते हैं. ऐसे समय में केवल ईश्वर ही हमारी मदद कर सकते हैं. इसी कारण हमें ईश्वर के साथ की आवश्यकता होती है. अगर ईश्वर की कृपा आप पर होती है तो आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निकल सकते हैं क्योंकि ईश्वर द्वारा भेजी गई सकारात्मक शक्तियां आपको मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में सहायता करती है और आपको सही राह दिखाती है.

Hanuman Ji Ke Khush Hone Ke Sanket
Hanuman Ji Ke Khush Hone Ke Sanket

कई बार आपको भी महसूस हुआ होगा कि जब आप मुश्किल परिस्थिति में कोई फैसला लेते हैं और आपको कामयाबी मिल जाती है तो ऐसे में सकारात्मक शक्ति आपकी मदद करती है. लेकिन, इसके उलट जब ईश्वर हमारे कार्यों से नाराज रहते हैं तो वे अपनी कृपा- दृष्टि हम पर नहीं रखते और कितनी भी कोशिश करने की बावजूद भी हमें निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि जिस मनुष्य का निष्ठ होना तय होता है, ईश्वर उसकी बुद्धि पहले ही हर लेते हैं फिर वो ना तो अच्छा सोच पता है और ना ही अच्छा कर पता है. उसे केवल बुरा ही बुरा दिखाई देता है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में जिनसे आप यह पता कर सकते हैं कि आप पर हनुमान जी की कृपा- दृष्टि बनी हुई है या नहीं. तो आइए जानते है उन संकेतो के बारे में…

पहला संकेत- पश्चाताप

जब आप एकांत में बैठते हैं और आपको अचानक ही मन ही मन अपने द्वारा भूतकाल में की गई गलतियों के बारे में पश्चाताप होने लगता है और मन ही मन उस गलती की माफी मांगने लगते हैं और उनसे क्षमा की याचना करने लगते हैं तो यह एक संकेत माना गया है. इसका मतलब है कि हनुमान जी आपको आपकी गलतियों का एहसास दिला रहे हैं. उनकी दृष्टि अब आप पर बनी हुई है. आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. इसका संकेत हनुमान जी आपको दे रहे हैं.

दूसरा संकेत- आँखों में आंसू आना

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं या सुन रहे हैं और अचानक आपके रोम- रोम खड़े हो जाए, आपकी आँखों से पानी बहने लगे और आपका मन प्रफुल्लित हो उठे; तो यह संकेत माना गया है कि हनुमान जी आपकी भक्ति से प्रसन्न है और आपके हनुमान जी पर दृढ़- विश्वास ने आपके पास आने पर मजबूर कर दिया है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आप समझ जाइए कि आपके बुरे दिन अब समाप्त होने वाले हैं. हनुमान जी आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत करने वाले हैं.

तीसरा संकेत- काम भावना

तीसरा संकेत बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह आपकी उन्नति का संकेत है और यह संकेत तभी मिलता है, जब हनुमानजी सचमुच में अदृश्य रूप में आपके साथ हैं. अगर आप अपनी काम भावना को वश में कर चुके हैं, किसी पराई स्त्री को देखने पर मन में माता या बहन का ख्याल आता है तो आप सिद्ध पुरुष बन गए हैं. साक्षात हनुमान जी की कृपा आपको प्राप्त हो चुकी है और अब आपको अपनी मंजिल को पाने से कोई नहीं रोक पाएगा.

चौथा संकेत- मदद करने की इच्छा

अगर आपको मन ही मन दूसरों को मदद करने की इच्छा हो रही है या कोई आपको मदद मांगने आता है तो आप उसे ना नहीं कर पाते हैं तो यह भी ईश्वर का संकेत है. हनुमान जी स्वयं आपसे अच्छे कर्म करवा रहे हैं. इस समय पर आपके द्वारा की गई मदद आगे चलकर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है.

पांचवा संकेत- बंदर का घर पर आना

अगर कोई बंदर बार- बार आपके घर पर आता है और कुछ खाना उठाकर भाग जाता है या देर तक आपके घर पर बैठा रहता है तो यह बड़ा ही शुभ संकेत है. हनुमान जी आपके घर पर आने वाली विपत्ति या कुदृष्टि से आपकी रक्षा करने के लिए आए हैं इसलिए आप उस बंदर को चने अवश्य खिलाएं और हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करें.

छठा संकेत- लाल वस्तुओं का दिखना

यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जा रहे हैं और आपको रास्ते में लाल रंग की वस्तुएं दिखाई दे, जैसे- लाल वस्त्र पहनी हुई स्त्री, लाल पताका या लाल गाय इत्यादि तो यह बहुत ही शुभ संकेत है. हनुमान जी आप पर प्रसन्न है.

Leave a Comment